शिक्षकों को तैनाती नहीं दे रहा विभाग
इन शिक्षकों की हाजिरी के लिए विभाग में सुबह ही लग जाती है लाइन
अफसर दे रहे तर्क कि गाइड लाइन का कर रहे इंतजार
कुछ शिक्षकों ने लगाया स्कूल आवंटन में खेल करने का आरोप
जागरण संवाददाता, बरेली : जनपद में दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने अभी तक तैनाती नहीं दी है। अफसरों का तर्क है कि गाइडलाइन अभी तक नहीं आई है। इस वजह से देरी हो रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षकों का आरोप है कि तैनाती के समय स्कूल आवंटन में महकमा हेराफेरी करने में लगा हुआ है। इसलिए तैनाती देने में देरी की जा रही है।1पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण विशेष परिस्थितियों में किए थे। इस क्रम में यहां से 200 शिक्षकों का तबादला किया गया। वहीं 400 से अधिक शिक्षक जिले में आए। विभाग ने अभी तक इन शिक्षकों को स्कूलों में तैनाती ही नहीं दी है। कुछ शिक्षकों ने विभाग पर आरोप लगाए हैं कि अच्छे स्कूल आवंटन में खेल हो रहा है इसलिए तैनाती में देरी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की पिछले दिनों पदोन्नति हुई थी। उसमें भी तमाम संशोधन विभाग ने कर दिए थे। तब भी खेल करने के आरोप लगे थे। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि नियम है कि एकल व बंद विद्यालयों में शिक्षक पहले तैनात किए जाएंगे। वहीं इस मामले में विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि गाइड लाइन आने के बाद ही वह शिक्षकों की तैनाती करेंगे।
No comments:
Write comments