शहजादी अध्यक्ष व अंशू बनी महामंत्री
कस्तूरबा विद्यालय में किशोरी संसद का गठन
बहराइच : शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जरवल में किशोरी संसद का गठन हुआ। छात्रओं में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने के लिए इसे क्रियान्वित किया गया। अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचन में शहजादी को 48 व प्रतिद्वंदी जबेरिया खातून को 39 मत मिले। तीन मत अवैध पाए गए। 1शहजादी अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष पद पर रेखा वर्मा को 49, हुमा परवीन को 32 व बीना वर्मा को सात मत मिले। रेखा को 17 मतों से विजयी घोषित किया गया। महामंत्री पद पर अंशू वर्मा को 54, गुंजा निषाद को 26 व निधि राव को सात वोट मिले। अंशू विजयी घोषित की गई। मंत्री पद पर नीलम गौतम, पुस्तकालय पद पर किस्मती निषाद, क्रीड़ा व सांस्कृतिक मंत्री में रोशनी, स्वास्थ्य व अनुशासन में प्रीती वर्मा, खाद्य एवं रसद मंत्री पद पर गुड़िया निषाद विजयी हुई। खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान लालमुहम्मद मौजूद रहे। वार्डेन साधना सिंह मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में मौजूद रहीं।
No comments:
Write comments