बरेली प्रमुख संवाददाता प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर को प्रदेश का पहला स्मार्ट विद्यालय बनने का गौरव हासिल हो गया। बुधवार को इस प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू होने के साथ ही उसे यह तमगा मिल गया। इसके साथ ही प्राइमरी स्कूलों में इन्फारमेंशन एंड टेक्नालॉजी आधारित शिक्षण व्यवस्था के नए युग की शुरुआत भी हो गई। शैक्षिक गुणवत्ता गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत बीएल एग्रो की ओर से स्मार्ट क्लास का निर्माण किया गया है। बरेली में ऐसे 35 स्कूलों को चिन्हित किया गया है जहां स्मार्ट क्लास शुरू होनी है। इसका शुभारंभ राज्य विज्ञान संस्थान के निदेशक नीना श्रीवास्तव, जेडी शिव प्रकाश द्विवेदी ने फीता काटकर किया। जेडी ने कहा कि स्मार्ट क्लासेज से छात्रों के सीखने और समझने की क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी होगी। नगर संसाधन केंद्र प्रभारी अनिल चौबे ने बताया कि बच्चों की बहुत सारी विषय वस्तुओं पर समझ विकसित नहीं हो पाती। खासकर ऐसी जिन्हें उन्होंने वास्तविक रूप में देखा न हो। ऐसी अमूर्त विषय वस्तुओं पर भी पक्की समझ विकसित करने के अलवा स्मार्ट क्लास रटन्त प्रणाली से मुक्त करेगी। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि स्मार्ट क्लास की वजह से विद्यार्थी बोर नहीं होंगे। उनकी रचनात्मकता बढ़ेगी।

No comments:
Write comments