राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित सवरेदय विद्यालय में प्रणब मुखर्जी बतौर राष्ट्रपति नहीं बल्कि एक शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाएंगे। सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति विद्यालय के ऊपरी मंजिल पर स्थित कक्षा में स्कूल के 60 बच्चों को राजनीतिक इतिहास पढ़ाएंगे। इसके लिए स्कूल में पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। इस अवसर पर स्कूल परिसर में शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों से लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और स्कूल के प्रधानाचार्य मौजूद रहेंगे। शिक्षा मंत्री ने शनिवार को बताया कि राष्ट्रपति द्वारा एक शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाने की घटना देश-दुनिया के शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी है। पिछले वर्ष भी दिल्ली सरकार की गुजारिश पर राष्ट्रपति ने बच्चों को पढ़ाया था और इस बार भी उन्होंने सहर्ष निवेदन स्वीकार कर लिया। इस परंपरा से शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज होगा।
No comments:
Write comments