बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रित कोटे में लिपिक पद पर नौकरी के लिए सालों से भटक रहे आश्रितों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। इसके लिए उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिख अनुमति मांगी है।बेसिक शिक्षा विभाग में योगेश कुमार, पंकज सारस्वत, अनिल कुमार सिंह व सत्यपाल चाहर ने मृतक आश्रित अनुकंपा नियुक्ति के लिए कई साल पहले आवेदन किया था। इनका आरोप है कि विभाग द्वारा इनके बाद आवेदन करने वालों को नियुक्ति दे दी गई, जबकि बेसिक शिक्षा सचिव, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक, मंडलायुक्त ने उनके लिपिक पद पर नियुक्ति करने के आदेश भी दिए हुए हैं। इसके बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है। पूर्व में भी वो कई बार धरना-प्रदर्शन कर अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई। उनका पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। अगर उन्हें जल्द नियुक्ति नहीं मिली तो वो आत्मदाह करेंगे।
No comments:
Write comments