DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, September 20, 2016

फतेहपुर : बीटीसी की हर सीट पर पांच आवेदक, निजी कालेज में प्रवेश को जमा हुए ड्राफ्ट से फीस , एक साथ जारी होगी पहली व दूसरी चयनित सूची

☀ डायट पर मनमानी का आरोप 

फतेहपुर: बीटीसी 2015 प्रवेश प्रक्रिया में जिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा की जा रही मनमानी का मामला डीएम की चौखट पर पहुंच गया है। अभ्यर्थी राजेंद्र, उदयवीर व शिवप्रसाद गुप्त ने डीएम से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा प्रदत्त निर्देशों का उल्लंघन कर मनमानी की जा रही है।



 डीएम से शिकायत की है कि डायट फतेहपुर द्वारा मनमाने तरीके से प्राइवेट विद्यालयों को सूची न भेजकर काउंसलिंग हेतु पुन: कट आफ निकाली है, जो कट आफ निकाली है, वह एक माह पूर्व प्रथम काउंसलिंग हेतु कट आफ की पुनरावृत्ति है। 



अभ्यर्थियों ने डायट द्वारा कराई जाने वाली काउंसलिंग औपबंधिक प्रवेश हेतु रोकते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों का अनुपालन करवाने की मांग की है। 


फतेहपुर  : बीटीसी प्रवेश 2015 को लेकर प्रथम व द्वितीय मेरिट सूची जारी की चुकी है। लेकिन सेलेक्सन सूची अब तक जारी नहीं की गयी। डायट प्रशासन दोनो ही मेरिट सूची में बैंक ड्राफ्ट जमा करने वाले आवेदकों की प्रवेश सूची एक साथ जारी करेगा। खास बात यह है कि प्रवेश के लिए एक सीट पर पांच आवेदकों को मौका दिया गया है। ऐसे में प्रबल संभावना है कि अनेक ऐसे आवेदक भी बचेंगे जो डीडी जमा करने के बाद भी डायट या निजी सीटों में प्रवेश नहीं पाएंगे। 



पहली सेलेक्शन सूची जारी न होने से लेकर सोमवार को डायट में भारी अफरा-तफरी रही।  जिला प्रशिक्षण संस्थान के पास मौजूदा सत्र के लिए 1050 सीटे है। जिसमें दो सौ सीटों पर प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्रओं को डायट में प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। जबकि 850 सीटों में प्रवेश पाने वाले छात्र छात्रओं को निजी कालेजों में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण करना होगा। दोनो तरह के प्रशिक्षण के लिए मूल प्रमाण पत्र एवं डीडी जमा करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। सोमवार को डीडी जमा करने के लिए डायट में भारी भीड रही। अधिकांश आवेदकों की डीडी जमा नहीं जमा हो पाई। डायट प्राचार्य ने इन्हें अगले दिन डीडी जमा करने का मौका दिया है।



☀ इन कालेजों में है 50-50 सीटे

स्व. दिलीप कुमार महाविद्यालय कोड़ा जहानाबाद, रानी चन्द्र प्रभा स्मारक महाविद्यालय खागा, प्रताप कालेज आफ हायर एलूकेशन सिधांव बहुआ, बाबू चन्द्रिका प्रसाद महिला महाविद्यालय मुस्तफापुर हुसैनगंज, ठा. जयनरायण सिंह डिग्री कालेज हथगाम, स्व. राम प्रसाद यादव महाविद्यालय सिधांव, चौ. शिवकुमार सिंह स्मारक महाविद्यालय धाता, रामपाल विटाना देवी महाविद्यालय खजुहा, लाल सिंह एजूकेशन इंस्टीट्यूट हथगाम, निवेदिता सिंह डिग्री कालेज फतेहपुर, रामा अग्रहरि देवी गंज, अभय प्रताप सिंह इंटरनेशनल स्कूल बहादुरपुर खागा, जयमां वैष्णो ठिठौरा, रामपाल मौर्य महाविद्यालय सुल्तानपुर घोष, महाराणाप्रताप करचलपुर, रामबहादुर सिंह पुरइन खागा।



☀ नए प्राचार्य ने चार्ज संभाला 

दो प्राचार्यो के बीच चार्ज को लेकर चल रही रस्साकसी सोमवार को समाप्त हो गयी। नए प्राचार्य के रूप में नरवल डायट से आए प्राचार्य ने चार्ज संभाल लिया। बता दे कि यहां प्रभारी प्राचार्य रहे रविशंकर का बिना तबादला किए शासन ने नए प्राचार्य के रूप में महेश कुमार को भेज दिया था। दो दिन से चार्ज न मिलने से हौच-पौच की स्थिति थी। सोमवार को नए प्राचार्य के चार्ज के साथ ही स्थिति साफ हो गयी।

No comments:
Write comments