लखनऊ । शिक्षकों को सम्मानित, मान्यता प्रदान करने के लिए शिक्षक मान्यता केन्द्र(सेंटा) के तत्वावधान में तीन दिसम्बर 2016 को टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड (टीपीओ) का आयोजन किया जाएगा। टीपीओ 2016 पूरे भारत में शिक्षकों और स्कूलों के माध्यम से अधिकतम सहभागिता को सक्षम बनाने के लिए आयोजित किया जाएगा।
ओलम्पियाड में देश भर के प्रतिभागियों में सबसे अच्छे शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। शिक्षकों के पास प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल सेग्मेंट से 11 विषयों के कोर्स होंगे, जिसमें पहली बार एक कोर्स हिन्दी माध्यम में शामिल है। सभी कोसरे में ‘‘क्लासरूम प्रैक्टिस’ पर एक वास्तविक अनुभाग होगा। टीपीओ 2016 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में है और 25 से अधिक राज्यों और 200 से अधिक शहरों की प्रविष्टियां पहले से हो चुकी है। जबकि दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई से लगातार प्रवृष्टियां आ रही हैं।
No comments:
Write comments