नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून 2009 के तहत मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेने वाले प्रत्येक बच्चे को किताब, वर्कबुक और यूनिफार्म के लिए पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए पहले बच्चे के नाम बैंक में खाता खुलवाया जाएगा और फिर रुपए ट्रांसफर करेंगे।सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह ने तीन अक्तूबर को बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा को पत्र लिखकर 2013-14 सत्र से अब तक प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलवाए गए तकरीबप्न 16 हजार छात्र-छात्रओं को पांच-पांच हजार रुपए के हिसाब से किताब, वर्कबुक और यूनिफार्म के लिए दिए जाने के निर्देश दिए हैं।बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया है कि मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश पाने वाले 360 बच्चों को किताब व यूनिफार्म आदि के लिए पांच-पांच हजार रुपए की मंजूरी मिली है।
No comments:
Write comments