रसूला तालिब हुसैन गांव में ताजिये को लेकर दो दिन पूर्व हुए बवाल का खौफ लोगों में शुक्रवार को भी दिखा। पुलिस अफसरों ने एहतियातन प्राथमिक विद्यालय में पीएसी ठहरा दी है। स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। जबकि दो दिन बाद अर्ध वार्षिक परीक्षा भी होनी है। इसको लेकर स्कूल प्रबंधन भी परेशान है।ज्ञात हो कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान बबाल हो गया था। कुछ खुराफातियों ने जुलूस पर पथराव व फायरिंग करके माहौल बिगाड़ दिया था। 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पीएसी व पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था। अभी गांव के लोगों की जिंदगी पटरी पर नहीं लौटी है। तनावपूर्ण हालात के बीच अधिकारियों ने रसूला गांव के प्राथमिक स्कूल में पीएसी को ठहरा दिया। इसके चलते बीते दो दिन से स्कूल में पढ़ाई बंद है। अभिभावक बच्चों की परीक्षा को लेकर खासे चिंतित हैं।
No comments:
Write comments