लखनऊ : उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के आवाहन पर रविवार को शिक्षकों ने मुंह पर पट्टी बांधकर सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इन्होंने जूनियर हाईस्कूलों को अनुदान सूची में शामिल किए जाने की मांग की। सपा को चुनावी वादा भी याद दिलाया गया, जिसमें उन्होंने इसे शामिल किया था। फिलहाल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया गया।
शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। 1उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के संयोजक महकार सिंह का कहना है कि वह लक्ष्मण मेला मैदान में पिछले 26 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन शासन-सत्ता की ओर से उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। भूख हड़ताल पर बैठने के कारण कुछ पदाधिकारी बीमार भी हो चुके हैं। जूनियर हाईस्कूल को अनुदान सूची में शामिल किया जाना चाहिए ताकि शिक्षकों का भविष्य बचाया जा सके।
No comments:
Write comments