लखनऊ : राजकीय हाईस्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब हेल्थ केयर का पाठ भी पढ़ेंगे। इसमें उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत हेल्थ केयर की पढ़ाई कक्षा नौ में शुरू की जाएगी।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की अपर राज्य परियोजना निदेशक सुत्ता सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर नई व्यवस्था से छात्रों के दाखिले कराने के निर्देश दिए हैं। केंद्र निर्धारित योजना के तहत पिछले साल 100 राजकीय हाईस्कूलों में चार नए ट्रेंड आटोमोबाइल, रिटेल, सिक्योरिटी और आइटी की शुरुआत की गई थी। अब वर्ष 2016-17 में इसे रिवाइज्ड कर 100 और राजकीय हाईस्कूलों में चार नए तरीके से पढ़ाई शुरू कराने को मंजूरी मिल गई। इनमें अब आटोमोबाइल की जगह छात्र-छात्रएं हेल्थ केयर का पाठ पढ़ेंगे।
अपर राज्य परियोजना निदेशक सुत्ता सिंह ने बताया कि चयनित प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में दो-दो ट्रेड की पढ़ाई होगी। हेल्थ केयर के तहत छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जाएंगी।
केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान का पाठ्यक्रम होगा लागू
कक्षा नौ में हेल्थ केयर ट्रेड की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए पंडित सुंदर लाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान भोपाल से पाठ्यक्रम मंगवाया गया है। यह संस्थान एनसीईआरटी की शाखा है, यहीं के वोकेशनल कोर्स स्कूलों में संचालित होते हैं। हेल्थ केयर टेड में दाखिले के लिए सिटी स्टेशन स्थित राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज का चयन किया गया है, वहीं आइटी ट्रेड के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड में कक्षा नौ में दाखिले लिए जाएंगे।
सेवा प्रदाता के माध्यम से रखे जाएंगे अनुदेशक : व्यावसायिक शिक्षा योजना में अब मनमाने तरीके से टेड के विषय विशेषज्ञ नहीं रखे जा सकेंगे। इसके लिए सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर) एजेंसी तय करने की प्रक्रिया चल रही है। इन एजेंसी के माध्यम से 100 विद्यालयों में हेल्थ केयर समेत सभी टेड के विशेषज्ञ रखे जाएंगे। सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से ही इन्हें मानदेय का भुगतान भी किया जाएगा।
इन जिलों के विद्यालयों का हुआ चयन
लखनऊ, कानपुर देहात, इलाहाबाद, अमेठी, औरेया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, फैजाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, सीतापुर, उन्नाव, वाराणसी, मथुरा, मेरठ, हरदोई, एटा, इटावा, जौनपुर, झांसी, जेपी नगर, जालौन व बलिया आदि।
No comments:
Write comments