बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षा यूपी बोर्ड की तर्ज पर कराने के ऐलान की उस वक्त हवा निकल गई जब बरेली में परीक्षा कार्यक्रम ही गलत जारी कर दिया गया। जूनियर हाईस्कूल की स्कीम में प्राइमरी की किताबों के नाम लिख दिए गए। खास बात यह है कि स्कीम पर तीन-तीन आला अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। गुरुवार को डायट ¨प्रसिपल सुषमा शर्मा, बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव और डीसी गुणवत्ता बीपी सिंह ने हस्ताक्षर कर स्कीम जारी कर दी। ये स्कीम जब जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप पर पहुंची तो टीचर ममता ने बड़ी गलती पकड़ी। ममता ने ग्रुप में लिखा कि कमाल है परीक्षा कार्यक्रम में हंिदूी की पुस्तक कलरव, गणित की गिनतारा, विज्ञान की परख और सामाजिक विज्ञान की हमारा परिवेश लिखी है। क्या उच्च प्राथमिक में प्राथमिक वाली किताबें चलने लगी हैं। ममता के गलती पकड़ते ही हड़कंप मच गया। सभी टीचर अधिकारियों की गम्भीरता की चर्चा करने लगे। शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि तीन आला अधिकारियों ने गलत स्कीम पर हस्ताक्षर किए हैं।
No comments:
Write comments