परिषदीय विद्यालय में छमाही परीक्षायें सोमवार से होगी। विभाग की ओर से गुरूवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में बीएसए एश्वर्या लक्ष्मी यादव ने सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं। छमाही परीक्षाओं में हो रही धांधलेबाजी रोकने के लिए इस बार दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी।
बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी निर्देश भेज हैं। परीक्षा के पेपर सील पैकेट में डायट प्राचार्य के संरक्षण में रखे गए है। ये परीक्षा से दो दिन पहले प्रधानाध्यापक के हवाले किए जाएंगे। परीक्षा से एक घंटे पहले प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक और दो प्रबंध समिति के सदस्यों की देखरेख में पेपर खोला जाएगा। पेपर खोलने का समय और तिथि उस पर हस्ताक्षर के साथ अंकित की जाएगी। विद्यालय में व्यवस्थाओं के लिए प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक उपस्थित रहेंगे। आवश्यकता अनुसार दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य परीक्षा के दौरान उड़न दस्ते की भूमिका में नजर आएंगे। प्रबंध समिति के सदस्य परीक्षा में निरीक्षण करने के लिए अधिकृत होंगे। इस संबध में बीएसए से खंड शिक्षा अधिकारियों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments