उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा इकाई की बैठक रविवार को अंबेडकर पार्क में हुई। बैठक में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई संबंधी चर्चा की गई। बैठक में पूर्वांचल प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दीपक मिश्र ने कहा कि पिछले सभी अंतरिम आदेशों का पालन राज्य सरकार करे। 22 फरवरी तक नियुक्ति दें। उन्होंने कहा कि कहा कि केस दिन पर सुना जाएगा और जितने भी मामले थे चाहे शिक्षामित्र सभी को एक साथ पुन: टैग कर दिया। अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि 24 फरवरी के आर्ड को कंपलायंस करने के लिए सभी टीईटी अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि आंदोलन की तैयारी में सभी जुट जाएं। बैठक में चंद्रशेखर आजाद, अजीत सिंह, प्रवीण कुमार राय, श्यामधनी यादव, संतोष कुमार, रमेश यादव, अजय कुमार मौर्य, चंद्रधारी यादव, बाबूलाल यादव आदि थे। अध्यक्षता उमेश कुमार व संचालन मनोज सिंह ने किया।
No comments:
Write comments