बेसिक विद्यालयीय खिलाड़ियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं है। आज और कल के बीच प्रतियोगिता के शुरू होने के अटकलों को विराम देते हुए आयोजकों ने 21 नवंबर से डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान के मैदान पर प्रतियोगिता के कराए जाने की तैयारी पूरी कर ली है। आयोजन से एक दिन पहले प्रतियोगिता के लिए मैदान को सजाने व संवारने का कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में शिवकरन सिंह, योगेश्वर सिंह, केपी सिंह, हरिकिशन, धीरज शुक्ल, नीरज शुक्ल आदि शिक्षकों ने पूरा किया। बेसिक शिक्षा में कई खेलों की प्रतियोगिताएं एक साथ कराए जाने का प्राविधान है। इसलिए इसे रैली का रूप दिया गया है। कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, कुश्ती, जूडो आदि खेलों के साथ सांस्कृतिक व सुलेख, निबंध आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जाएंगी। स्पर्धाएं प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर पर अलग-अलग कराई जाएंगी। रैली का उद्घाटन पूर्वान्ह 10 बजे मंडलायुक्त एसपी मिश्र करेंगे। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार भी मौजूद रहेंगे। जिला बेसिक रैली में विभिन्न ब्लॉकों की टीमें भाग लेंगी। इसी प्रतियोगिता के आधार पर जिले की विभिन्न खेलों की टीमों का किया जाएगा जो 24 नवंबर से सुल्तानपुर में होने वाली मंडलीय रैली में प्रतिभाग करेंगी।
No comments:
Write comments