बेसिक शिक्षा विभाग में हाल ही में पदोन्नति पाने वाले 283 शिक्षकों की तैनाती के मामले में नियमों की अनदेखी का आरोप लगा है। जिस पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
दीवानी कचेहरी के अधिवक्ता जीतेंद्र सिंह ने अधिकारियों को भेजी गई शिकायत में कहा है कि शिक्षकों की पदोन्नति के उपरांत तैनाती विद्यालयों की अनुमोदित सूची से हटकर कर दिया गया है। साथ ही एक ही डिस्पैच पर एक बार विद्यालय में तैनाती दी गई, फिर उसी डिस्पैच पर अनुमोदित सूची को दरकिनार कर दूसरा विद्यालय आवंटित कर दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ जयंत कुमार दीक्षित ने बीएसए अजय कुमार सिंह से आख्या तलब की है। जिसमें जनपद स्तरीय पदोन्नति समिति के द्वारा अनुमोदित विद्यालयों की सूची, पदोन्नति आदेश के लिए जारी की गई रिक्त व एकल विद्यालयों की सूची, पदोन्नति के पूर्व शिक्षक किस विद्यालय में तैनात थे और जनपद स्तरीय समिति की अनुमोदित सूची में किस विद्यालय में तैनाती की गई सहित कई अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके साथ ही अंतरजनपदीय स्थानांतरण के बाद जिले में आए शिक्षकों के विद्यालय आवंटन से संबंधित अभिलेख तलब किए गए हैं। इस संबंध में जब बीएसए से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
No comments:
Write comments