परिषदीय विद्यालयों में गुरु जी अभिभावकों को बुलाकर उन्हें रेडियो भी सुनाएंगे। विद्यालय प्रबंध समितियों की मजबूती और जागरुकता के संचालित जन पहल रेडियो कार्यक्रम का अभिभावकों से फीड बैक भी लिया जाएगा। छह मार्च तक पूरे प्रदेश में संचालित होने वाले इस कार्यक्रम का हरदोई में सोमवार और बुधवार को होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है।
विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। व्यवस्था पर नजर रखने के लिए विद्यालय प्रबंध समितियां गठित हैं और समितियों को अधिकार भी दिए गए हैं। विद्यालय का हर कार्यक्रम समितियों के माध्यम से ही कराया जाता है। देखा जाए तो जिले के सभी परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समितियां गठित हैं और उन्हें प्रशिक्षण भी दिलाया जा चुका है। समितियों की मजबूती और उन्हें जागरुक करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत एक खास जन पहल रेडियो कार्यक्रम शुरू किया गया है। आकाशवाणी से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समितियों को उनके अधिकार, शिक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी और योजनाओं आदि की जानकारी दी जाएगी। 15 मिनट के इस कार्यक्रम में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व आम लोगों और अभिभावकों को विद्यालय परिसर में सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर उन्हें रेडियो कार्यक्रम सुनवाएंगे। एनपीआरसी, एबीआरसी और खंड शिक्षा अधिकारी भी समय निकालकर कर प्रसारण के समय विद्यालय पहुंचकर सुनेंगे और फिर अभिभावकों से फीड बैक लेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि जिले में सोमवार और बुधवार को 2.45 बजे से तीन बजे 747 केएचजेठ पर प्रसारण होगा। बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है
No comments:
Write comments