आदर्श साक्षरताकर्मी वेलफेयर एसोसिएशन का धरना विकास भवन में दसवें दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रेरकों ने जिलाधिकारी को नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह ने की। संचालन पारसनाथ मिश्रा ने किया। लखनऊ में आमंत्रित विधानसभा घेराव को प्रभावी बनाने के लिए गुरुवार को प्रदेश कमेटी के सलाहकार विजय कुमार ने भी प्रतिभाग किया। उन्होंने अपने वकतव्य में शासन एवं प्रशासन की हीलाहवाली पर आर-पार की लड़ाई के लिए प्रेरकों को भारी संख्या में 28 नवम्बर को लखनऊ विधान सभा पहुंचने का आह्वान किया। साथ ही यह भी कहा कि जनपद स्तर पर चल रहे कार्यक्रम अब समस्याओं के समाधान पर ही समाप्त होंगे। कार्यक्रम कितने दिन तक चलते रहेंगे यह सरकार और शासन की संवेदनशीलता पर निर्भर करता हैं। क्योंकि भूखे पेट अब और ज्यादा अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने न्यूनतम मानदेय एवं बकाया भुगतान पर सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। ब्लॉक अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी भी अब हमारी पीड़ाओं को समझते हुए सहयोग की भावना रखें। क्योंकि साक्षरता कर्मियों के पास खोने के लिए अब कुछ रह नहीं गया हैं। कार्यक्रम को लेकर यदि किसी तरह का अनैतिक दबाव बनाया जाता हैं तो इसके गंभीर परिणाम होंगें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने साक्षरता प्रभारी दिग्विजय सिंह को भेजकर आश्वस्त किया कि जनपद स्तर लम्बित मानदेय अगले 48 घंटों में भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही विकास क्षेत्र राही की ब्लॉक समन्वयक एवं विभिन्न विकास क्षेत्रों के अवशेष प्रेरकों के नवीनीकरण की कार्रवाई गतिमान होने की भी जानकारी दी। साथ ही यह भी कहा कि स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण हेतु ब्लॉकों से सूची मंगाई जा रही हैं। सूची प्राप्त होते ही ब्लॉकों में प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में ब्लॉकों को धनराशि पहले ही भेजी जा चुकी हैं। साक्षरता प्रभारी के इस जवाब से साक्षरता कर्मी बहुत संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने कहा कि अब मांगों को कागजी कार्रवाई में न उलझाकर त्वरित निस्तारण पर ही हम लोग सहमत होंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष किरन मिश्रा, अजमल खान, राम लखन मौर्य, महेन्द्र गुप्ता, राखी मिश्रा, कृष्णचन्द्र, मिथलेश तिवारी, भावना मिश्रा, राज कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments