मनकामेश्वर वार्ड स्थित प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को छत का प्लास्टर गिरने से कई बच्चे बाल बाल बचे। इससे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलने पर पहुंचे पार्षद रणजीत सिंह ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि कई बार कहने के बावजूद स्कूल में मरम्मत नहीं करवाई गई।
पार्षद ने बीएसए को पत्र लिखकर स्कूल की छत की मरम्मत करवाने या फिर दूसरी इमारत बनवाने की मांग की है। कहा कि स्कूल की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इससे पहले भी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को स्कूल की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
No comments:
Write comments