शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए शहर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 19 दिसंबर को दो पालियों में होगी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए कुल 6700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अनुदानित कालेजों में बद्री विशाल महाविद्यालय, एनएकेपी डिग्री कालेज, जीआईसी फतेहगढ़, राजकीय बालिका इंटर कालेज, जीआईसी फरुखाबाद, क्रिश्चियन इंटर कालेज, रस्तोगी इंटर कालेज, भारतीय पाठशाल इंटर कालेज, स्वामी रामानंद इंटर कालेज, रामानंद बालिका इंटर कालेज, एनएकेपी गल्र्स इंटर कालेज व मदनमोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। स्ववित्तपोषी कालेजों में पीडी महिला डिग्री कालेज को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। प्राथमिक स्तर पर नियुक्ति के लिए पात्रता पाने को 2600 व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 4100 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने बताया कि सभी केंद्रों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गये हैं कि वह विद्यालय में भौतिक संसाधन फर्नीचर, प्रकाश, जल व शौचालय आदि की सुविधा सुनिश्चित कर लें।
No comments:
Write comments