परिषदीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूूद प्रतियोगिता में जिले के 35 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। जनपद की खो-खो व वॉलीबाल टीम कानपुर मंडल से प्रादेशिक प्रतियोगिता में जौहर दिखाएगी। प्राथमिक स्तर पर राजेपुर सरायमेदा के अनवर 50 मीटर दौड़, नरायनपुर गढ़िया के राहुल 100 मीटर व लंबी कूद, दिलावरगंज के श्यामसुंदर 200 मीटर व 400 मीटर, राजेपुर सरायमेदा की कहकशां लंबीकूद में राज्य प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जूनियर स्तर पर कुइयांखेड़ा के शिवम 100 मीटर व 600 मीटर, रामपुर माझगांव के पंचम 200 मीटर, खिनमिनी की कांती देवी 600 मीटर दौड़, उबरी खेड़ा मकरंद के सुशील गोलाफेंक व गंगाइच के श्यामवीर लंबी कूद में भाग लेंगे।
जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार ने बताया कि मंडल में फरुखाबाद ने शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता का खिताब प्राप्त किया। शमसाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुजफ्फर पट्टी की खो-खो टीम भी राज्य स्तर पर भाग लेगी। टीम में शामिल 12 छात्रओं ने मंडल स्तर पर धाक जमाई। मंडल में चैंपियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिथूपुर मेंहदिया की वॉलीबाल टीम भी राज्य प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम में 11 खिलाड़ी शामिल हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को पूरा संरक्षण व सहायता दी जाएगी
No comments:
Write comments