बेरोजगारी का दंश ङोल रहे बेरोजगारों के लिए यह खबर थोड़ी राहत देने वाली है। केंद्र सरकार की पहल पर अब न केवल प्रदेश के बेरोजगारों को नौकरी के अधिक अवसर दिलाए जाएंगे, बल्कि सेवायोजन कार्यालयों को भी हाईटेक बनाकर उन्हें केंद्रीय कार्यालय से लिंक किया जाएगा। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) का गठन किया गया है। इसके तहत प्रदेश के सभी 92 सेवायोजन कार्यालयों को एनसीएस से जोड़ा जाएगा। इस महीने के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद बेरोजगार नौकरी के लिए कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।70 लाख बेरोजगारों को होगा फायदा : एनसीएस से जुड़ने से प्रदेश में पंजीकृत 70 लाख से अधिक बेरोजगारों को न केवल एक साथ नौकरी के अवसर मिलेंगे, बल्कि सेवायोजन के वेब पोर्टल पर पंजीकृत संस्थाएं योग्य बेरोजगारों से सीधे संपर्क कर उनका साक्षात्कार लेकर नौकरी देंगी। प्रदेश में दो मॉडल काउंसिलिंग सेंटर भी बेरोजगारों को नौकरी के लिए होने वाले साक्षात्कार के लिए भी तैयार करेगा। एनसीएस में नौ लाख नौकरी देने वाली संस्थाओं के साथ ही 52 सेक्टरों में 27,000 तरह के रोजगार मौजूद हैं।
ऑनलाइन होंगे रोजगार मेले : अब बेरोजगारों को आवेदन के लिए सेवायोजन कार्यालय की खिड़की पर लाइन नहीं लगानी होगी। सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल (
No comments:
Write comments