स्वार: नवाचार के जरिए शैक्षिक गुणवत्ता सुधार के प्रयास विकास खंड स्तर पर शुरू हो गए हैं। इसके तहत चयनित विद्यालयों में बीआरपी शिक्षण कार्य करेंगे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरपतनगर में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीक अहमद और बीआरपी पहुंचे, जहां सबसे पहले राष्ट्रगान कराया गया। फिर छात्र-छात्रओं से पीटी कराई। नैतिक विचार व्यक्त किए गए। बीइओ ने कहा कि अच्छी शिक्षा के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा आवश्यक है। इसके बाद बच्चों की कक्षाएं शुरू हुई और बीआरपी ने अपने-अपने विषय को जाकर कक्षाओं में पढ़ाया। सभी ने दोपहर का भोजन बच्चों के साथ ही किया। छुट्टी के समय छात्र-छात्रओं को मिडडे मिल के बर्तन वितरित किए गए। बीइओ ने बताया कि यह प्रयोग दूसरे विद्यालयों में भी होगा ताकि शिक्षकों को भी प्रोत्साहन मिल सके।
No comments:
Write comments