बेसिक के बच्चों का भाषा ज्ञान तो ठीक होता है, लेकिन गणित की समझ और उसके बुनियादी ज्ञान में अक्सर सरकारी स्कूलों के बच्चे बाकियों से कमतर आंके जाते है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब बच्चों को गणित में पारंगत करने का अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत बेसिक शिक्षकों को आरंभिक गणित को बेहतर ढंग से पढ़ाने, बच्चों को गणित सिखाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। बुधवार को ट्रेनिंग के पहले दिन शिक्षकों को बताया गया कि कैसे वे बच्चों को संख्याओं का ज्ञान कराएं। प्रशिक्षण अरूण अवस्थी ने कहा कि बच्चों में गणित की समझ बढ़ाने के लिए हमें दैनिक जीवन से घटनाओं, चित्रों आदि को लेना होगा। इस तरह से बच्चे आसानी से समझेंगे। यह नहीं होना चाहिए कि बच्चों को सिर्फ रटा दिया जाए, उनके अंदर सीखने और समझने की क्षमता विकसित करना शिक्षक का दायित्व बनता है। चित्रों, वस्तुओं को दिखाकर मात्रा का ज्ञान कराने, प्रतीक चिंहों का प्रयोग भी इस विषय को समझाने के लिए किया जा सकता है। एबीआरसी सुरेश चंद्रा ने बताया कि पहले बैच के प्रशिक्षण की शुरूआत सोमवार से हुई जो कि चार दिनों तक चलेगा। दूसरे चरण में दो बैच होंगे, प्रत्येक में 50 शिक्षकों को रखा गया है। उन्हें एक साथ बीआरसी में ही ट्रेनिंग देने की व्यवस्था र ली गई है। ट्रेनिंग में मनीष वर्मा, अवनीश राठी,अजहर हुसैन, अनिल मौर्या आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments