मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में शनिवार को बूथों पर गैरहाजिर मिले 11 बूथ लेबिल अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा आठ अन्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और वेतन रोकने के लिए पत्र भेजा गया है। जिन बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है कि उनमें सदर तहसील के तीन, गोला के पांच और सहजनवां के तीन बीएलओ हैं। विधान सभा मतदाता सूची के लिए शनिवार व रविवार को बूथों पर विशेष शिविर लगाने का निर्वाचन आयोग का निर्देश है। बूथों पर बीएलओ को मौजूद रहकर नया मतदाता बनाने के लिए फार्म भरवाना है। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम दुरुस्त कराने के लिए भी फार्म भरे जाने हैं। सदर व कैंपियरगंज तहसील जिलाधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया तो बीएलओ के रूप में तैनात एमपी गल्र्स इंटर कालेज के सहायक अध्यापक रमेश चंद, चरगांवा की प्रेरक संध्या कुशवाहा और बाल विकास परियोजना क्षेत्र नगर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदू सिंह गैर हाजिर मिलीं। जिलाधिकारी ने इसे लापरवाही माना है और उनके निर्देश पर लेखपाल रामदुलारे प्रसाद ने कैंट थाना में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।1 तहसीलदार सदर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इन तीनों के अलावा अनुदेशक सलेहा खातून, सहायक अध्यापक शबाना तब्बसुम, प्रेरक गीता शर्मा, कर निरीक्षक नगर निगम देवेंद्र मिश्र, विशाल श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अजय कुमार, प्रेरक शशिभूषण के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
No comments:
Write comments