जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन चौरीचौरा की नन्ही प्रतिभाओं ने बड़ा धमाल किया।
राजकीय कन्या दीक्षा विद्यालय नार्मल में हुई चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को विविध मुकाबले हुए। 50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में चौरीचौरा के सौरभ व वीरू क्रमश: प्रथम-द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर में भी सौरभ अव्वल रहे, जबकि सदर तहसील के विकास को दूसरा स्थान मिला। 200 मीटर रेस में चौरीचौरा के वीरू अव्वल रहे, सौरभ को दूसरा स्थान मिला। 200 मीटर बालिका वर्ग में सदर की पूजा ने बाजी मारी, कैंपियरगंज तहसील की लक्ष्मी को उपविजेता का ताज मिला। 400 मीटर बालक वर्ग में चौरीचौरा के वीरू पहले स्थान पर रहे। कैंपियरगंज के अमरेश को दूसरा स्थान मिला। जूनियर वर्ग की 100 मीटर बालिका वर्ग में सदर की सपना भारती अव्वल रहीं। कैंपियरगंज में महिमा यादव को दूसरा स्थान मिला। बालक वर्ग में चौरीचौरा के दिनेश ने सदर के राजकुमार को दूसरे स्थान पर छोड़ा। 400 मीटर रेस में सदर की सपना भारती व पुष्पा क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर बालक वर्ग में चौरीचौरा के दिनेश ने सदर तहसील के मनीष को परास्त किया। बास्केटबाल, क्रिकेट व फुटबाल में सहजनवां के खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक मिला। जूनियर गोला क्षेपण बालिका वर्ग में सदर की ज्योति व अर्चना क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में सदर तहसील के अशोक ने बाजी मारी। चौरीचौरा के करन को दूसरा स्थान मिला। उच्च वर्ग की 200 मीटर रेस बालिका वर्ग में सदर वर्ग की सपना विजेता बनीं। कैंपियरगंज की महिमा को दूसरा स्थान मिला। चक्रक्षेपण में अर्चना (सदर तहसील) प्रथम व ममता (कैंपियरगंज) द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में सदर के मगन पहले व अशफाक दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद उच्च वर्ग (बालक) सदर की ज्योति प्रथम व सहजनवां की हसीना खातून दूसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में चौरीचौरा के धर्मेद्र को पहला तथा सहजनवां के अंकित को दूसरा पुरस्कार मिला। लंबी कूद प्राथमिक वर्ग में अंजिला व सोनम पहले-दूसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में चौरीचौरा के बब्लू ने सदर के वीरू को हरा दिया। कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में सदर व चौरीचौरा को पहला-दूसरा स्थान मिला। जूनियर बालक वर्ग में सदर तहसील ने खजनी तहसील को हराया।
No comments:
Write comments