DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Sunday, November 13, 2016

बाराबंकी : बच्चो की शत-प्रतिशत उपस्थित पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, शिक्षा समाज के सभी लोगों का मौलिक अधिकार

बच्चों की विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थित के अध्यापको के साथ-साथ अभिभावको एवं विद्यालय प्रबंध कमेटी के लोगो को अपने कर्तव्यो के प्रति जागरुक होने की जरुरत है तथा विद्यालय के सर्वाधिक उपस्थित वाले बच्चे को सम्मानित करने से अन्य बच्चो को प्रेरणा मिलती है। उक्त बातें ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव (मसौली) में स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चो की शत-प्रतिशत उपस्थित पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यो एवं अध्यापको से रुबरु होते हुए खंड शिक्षाधिकारी आलोक सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के सभी लोगो का मौलिक अधिकार है। विद्यालय मे बच्चो के नामांकन के दौरान नाम तो लिखवा दिया जाता है परन्तु बच्चे विद्यालय नही आते हैं जिस पर ध्यान नही दिया जाता है। श्री सिंह ने विद्यालय प्रबंध समिति से आए अभिभावको से कहा कि विद्यालय के रखरखाव के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की जांच के लिए भी आप लोगो को जिम्मेदारी दी गई है। समय निकालकर विद्यालय जरुर जायें और बच्चों की शिक्षा व उपस्थित पर अध्यापको से चर्चा करें। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियो को मुझे स्कूल जाना है की फिल्म दिखायी गई तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मूंजापुर के छात्र रजनी व अभिषेक की सर्वाधिक उपस्थिति के लिए जहां माला पहनाकर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जकरिया के प्रधानाध्यापक रामकुमार, प्राथमिक विद्यालय करमुल्लापुर की प्रधानाध्यापिका सरला देवी व इचौलिया की प्रधानाध्यापिका रिचा वर्मा को सम्मानित किया। इस मौके पर सह समन्वयक अवधेश पांडेय, संजय श्रीवास्तव, हुजूर अहमद, मो. असलम, विश्वनाथ, सुरेश चंद्र, रामपाल, अतीक-उर-रहमान, प्रदीप कुमार, अतुल कुमार, तकदीस फातिमा, कुसुमलता, अनीता भारती, ऊशा शुक्ला रचिता आदि लोग मौजूद थे।

No comments:
Write comments