संसू, गोंडा: साक्षरता कर्मी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गांधी पार्क में बैठक किया। इसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी राजन मिश्र ने किया। इसमें ग्राम प्रधानों द्वारा राजनीति से प्रेरित होकर नवीनीकरण न करने का मुद्दा छाया रहा। जिलाध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रेरकों को बीएलओ बनाया गया था। कई लोगों द्वारा मनमानी कराने का दबाव बनाया जा रहा था ऐसा न करने पर प्रधान नवीनीकरण नहीं कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी सब कुछ जानकर भी मदद नहीं कर रहे हैं। संजू मिश्र ने कहा कि प्रेरक 11 माह से बिना मानदेय के काम कर रहे हैं, लेकिन उनका भुगतान कराने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। प्रेरक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। जिला प्रभारी ने कहा कि यदि 15 दिन में प्रेरकों को मानदेय दिलाने समेत सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो काम छोड़कर बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। विनीत सिंह, देवकी नंदन, सुरेश, शिवकुमार मौर्य, मनोज तिवारी, संतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।6साक्षरता कर्मियों ने बैठक कर बनाई रणनीति1
No comments:
Write comments