बल्दीराय विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चका डेहरियावां में सोमवार को शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। ब्लॉक अध्यक्ष जगध्यान यादव की अध्यक्षता में कई ¨बदुओं पर चर्चा-परिचर्चा की गई। साथ ही शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय दिलाने की आवाज उठाई गई।
बैठक में बीआरसी पर आयोजित आठ नवंबर को विशिष्ट सम्मान समारोह में वितरित प्रशस्ति पत्र पर समायोजित अध्यापकों की अनदेखी पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर अपनी बात रखने पर सहमति बनी। 1वक्ताओं ने 17 व 23 नवंबर को कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले के बावत विचार-विमर्श किया और संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही द्वितीय बैच के समायोजित शिक्षकों के आयकर एवं एरियर वापसी पर विचार गया। बैठक का संचालन कंचन त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष इश्तियाक अली, महामंत्री रामकरन साहू, बालगो¨वद, कृष्ण कुमार सिंह, नंदलाल वर्मा, मनोज कुमार, घनश्याम, बेचूलाल, ओमप्रकाश, पवन कुमार, रामचंद्र, मंजू मिश्र, राजकुमारी यादव, रमेश कुमार, राकेश शुक्ला, दिनेश कुमार, प्रमोद शुक्ला, राजेश कुमार यादव, उदय प्रताप यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments