निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
बहराइच : सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल रोड में मतदाता जागरूकता रैली को खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद में शिक्षकों व अभिभावकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। बीईओ अमित श्रीवास्तव ने रैली को रवाना करते समय कहा कि मताधिकार का प्रयोग जरूरी है। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। रैली में शामिल बच्चों ने ‘जागो रे जागो मतदाता’ का नारा लगाया। गांव में पहुंचकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अजय कुमार वर्मा, छात्र-छात्रएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
No comments:
Write comments