शिक्षकों ने सीखी डीसीएफ भरने की बारीकियां
(बहराइच) : सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र गजधारपुर में जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने आंकड़ा संग्रह प्रपत्र(डीसीएफ) भरने की बारीकियां जानी। 1बीईओ बृजलाल वर्मा ने शिक्षकों को जिला शैक्षिक सूचना प्रणाली के विषय में बताया। उन्होंने प्रपत्र में भरने वाली सूचनाओं पर चर्चा की। उन्होंने नौ नवंबर को मतदाता जागरूकता रैली को ब्लॉक के सभी विद्यालयों में आयोजन करने के दिशा-निर्देश शिक्षकों को दिए। सभी मतदेय स्थलों के नजरी नक्शा बनाकर तत्काल जमा करने को कहा। इस मौके पर संकुल प्रभारी संत कुमार चौबे, मनोज गौड़, शिव सिंह, जिलेदार वर्मा, ह्रदय राम, इरशाद, तनवीर, अखिलेश मौर्य, रघुकुलशिरोमणि समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments