मिलक : न्याय पंचायत केंद्र चिचैली पर खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गंगवार ने छात्रों को बर्तन वितरित किए। कहा कि बच्चों को नि:शुल्क यूनिफार्म, पुस्तकें, पका पकाया ताजा खाना मिल ही रहा है, अब उन्हें नि:शुल्क थाली और गिलास की व्यवस्था की गई है। ग्राम प्रधान, ग्राम शिक्षा समिति, और शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे विद्यालयों में बच्चों के शतप्रतिशत प्रवेश दिलाएं। इस अवसर पर उमेश राठौर, सत्यदेव गंगवार, ओमकार सरन, गिरीश सक्सेना, गुरप्रीत कौर, रंजीत सिंह, चंद्रप्रकाश, महेंद्रपाल, तेज सिंह, कैलाश चंद्र, आदित्य कुमार, कंचन लता आदि मौजूद रहे।
प्रेरकों भी वोट बनाने में दे सहयोग : शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रेरकों को एक पुरूष व एक महिला मास्टर ट्रेनर के रूप में मनोनीत किया। प्रशिक्षण में बोलते हुए ब्लॉक समंन्वयक नरेंद्र कुमार गंगवार न कहा कि क्षेत्र की प्रत्येक न्याय पंचायत व ग्राम पंचायतों में 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए। अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी विनोद कुमार गंगवार ने की। इस अवसर पर प्रशिक्षण ट्रेनर मुकेश कुमार, आफरीन अनवर, सीमा बी, लालता प्रसाद, धर्मवीर सिंह, मीना गंगवार, छोटेलाल, राशि पाण्डेय, हरनंदन प्रसाद, इंद्रपाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments