अवकाश की दुविधा में गुरुवार को भटहट विकास खंड क्षेत्र के अधिसंख्य परिषदीय विद्यालय बंद रहे, कुछ खुले भी तो वहां बच्चे ही नहीं पहुचे। कई जगहों पर शिक्षिकाएं भी नदारद मिली। शिक्षा विभाग की माने तो पूर्व निर्धारित अवकाश के निरस्त होने के कारण गड़बड़ी हुई है। क्षेत्र के चिउटहा स्थित प्राथमिक स्कूल में साढ़े ग्यारह बजे दिन में ताला लटका मिला। वहां न तो कोई शिक्षक था और न ही कोई छात्र। इसी प्रकार अतरौलिया में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तो खुले मिले, मगर बच्चों की उपस्थित काफी कम थी। वही प्राथमिक विद्यालय अमवां में दो शिक्षिकाएं थी मात्र आधा दर्जन बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बरगदही में स्थित प्रधानाध्यापिका नंदनी द्विवेदी मौजूद थी। जबकि यहां तैनात अन्य दो शिक्षिकाएं बिना किसी सूचना के नदारद मिली आधा दर्जन बच्चे प्रांगड़ में खेल रहे थे। विद्यालय के सामने एक महिला धान पीट रही थी। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि बुधवार को बच्चों को छुट्टी बता दिया गया था, मगर अवकाश निरस्त होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे है।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि अवकाश निरस्त होने की सूचना सभी को दी गई थी यदि विद्यालय बंद मिले हैं तो कार्रवाई की जाएगी।1भीटी रावत: सहजनवा ब्लाक में परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी के असमंजस के कारण विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति स्थिति बहुत ठीक नहीं थी। कही- कही पर रसोइयों के माध्यम से उपस्थिति छात्रों की ठीक थी। उच्च प्रा.वि. अनंतपुर में कुल 27 छात्रों के मुकाबले मात्र एक छात्र उपस्थित था। दो अध्यापकों में एक ऋचा शिकरवार उपस्थित थी। जबकि सतेंद्र सिंह छुट्टी पर थे। इसी प्रकार प्रा.वि. कुवावल कला में कुल 54 में 30 छात्र थे। यहां पर तीन अध्यापिकाओं में एक उपस्थित बाकि दो छुट्टी पर। कमोवेश यही स्थिति हर जगह थी।
No comments:
Write comments