राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से बुधवार को नई दिल्ली में रूबरू होंगे। राष्ट्रपति भवन में आयोजित तीन दिवसीय बैठक में मूल्य आधारित शिक्षा के अलावा इंडस्ट्रीज एजुकेशन पार्टनरशिप, च्वाइस रेस्ट क्रेडिट सिस्टम, स्टाफ की कमी के अलावा मूलभूत जरूरतों की कमी पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि छह अक्टूबर को बीएचयू में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों संग बैठक की थी। उस दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षा नीति के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी दुरुस्त करने की मांग उठी थी। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता, समय से कक्षा संचालन, परीक्षा और उसके परिणाम पर भी जोर दिया गया था। इसके अलावा रोजगार परक शिक्षा पर भी कुलपतियों ने चर्चा की थी। इस पर जावडेकर ने ठोस आश्वासन भी दिया था। उसी कड़ी में यह बैठक प्रायोजित है। बैठक में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा यूजीसी के चेयरमैन, संयुक्त सचिव, एचआरडी के सचिव के साथ सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल होंगे।
No comments:
Write comments