देवरिया : 10796 परीक्षार्थी आज देंगे 11 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा , पहली पाली में उच्च प्राथमिक व दूसरी पाली में प्राथमिक में पंजीकृत देंगे परीक्षा
जागरण संवाददाता, देवरिया : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य के योग्य बनने के लिए सोमवार को होने वाली टीईटी परीक्षा के लिए शहर तथा आसपास के 11 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के पंजीकृत 10796 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि सुबह की पाली में 11 परीक्षा केंद्रों पर 10 बजे से 12.30 बजे तक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए पंजीकृत 6493 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह शाम की पाली में प्राथमिक विद्यालयों के लिए पंजीकृत आवेदकों की परीक्षा 2.30 बजे से 5 बजे तक होगी। प्राथमिक के लिए जिले में कुल 4303 आवेदक पंजीकृत हुए हैं। जिनकी परीक्षा विभिन्न सात केंद्रों पर होगी। श्री यादव ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित कराए जाने के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी के लिए लगाए गए हैं। प्रत्येक केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक के अलावा एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है, जो पूरे समय तक परीक्षा की निगरानी करेंगे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापकों को पूरी जिम्मेदारी दी गई है कि परीक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराने में पूर्ण सहयोग दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। परीक्षा की हर हाल में सुचिता बनाये रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों को जनपद स्तरीय अधिकारी भी निरीक्षण करते रहेंगे।
No comments:
Write comments