लंबित समस्याओं के निदान की मांग को लेकर प्रांतीय आह्वान जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक 21 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। बाद में आंदोलित शिक्षक मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपे। यह निर्णय रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में पदाधिकारियों ने लिया और आंदोलन की सफलता के लिए रणनीति बनाई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नागेश कुमार ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर 21 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर समस्त शिक्षक प्रदर्शन कर धरना का आयोजन किया जाएगा। कहा कि समस्त परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपने विद्यालयों से सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर जिला मुख्यालय पर पहुंचे। बैठक में समस्त विकास क्षेत्रों के निर्वाचन शीघ्र संपन्न कराये जाने पर चर्चा की गई। जिला मंत्री प्रशांत सिंह के संचालन में हुई बैठक में सुरेन्द्र कुमार, कुड़वा सिंह, सोमेन्द्र सिंह, असीम कुमार, अर¨वद कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार शर्मा, सचिन राजपूत आदि ने विचार व्यक्त किये।
No comments:
Write comments