परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक पढ़ाई कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। विद्यालय भी समय से नहीं खुल रहे हैं। जिला समन्वयकों की छह टीम बनाकर नंदगांव के 60 विद्यालयों का निरीक्षण कराया गया। इस दौरान पांच विद्यालय बंद मिले। 37 अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि 15 को चेतावनी दी गई है।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय हुलवाना द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय पूठरी, प्राथमिक विद्यालय बरहाना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहाना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय डभाला बंद मिला। इस दौरान अनुपस्थित मिले 37 अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय के खराब प्रबंधन एवं गुणवत्ता पर 15 प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी गई। प्राथमिक विद्यालय संकेत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय संकेत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमराला में पढ़ाई का स्तर अच्छा मिलने पर प्रशस्ति पत्र देने की बात कही। बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने बताया, अनुपस्थित मिले 37 अध्यापकों को निलंबन करने का निर्णय लिया गया है।
No comments:
Write comments