शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की परीक्षा जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर होगी। डीआइओएस ने परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव बनाकर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजा है, जहां इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। 19 दिसंबर को पहली पाली में जूनियर वर्ग की तो दूसरी पाली में प्राथमिक वर्ग की टीईटी परीक्षाएं होंगी।
डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती को अमली जामा पहनाया जाएगा। जिले में 4371 प्राथमिक टीईटी के अभ्यर्थी दोपहर बाद 2.30 बजे से 5 बजे तक तथा 5349 जूनियर टीईटी के अभ्यर्थी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक परीक्षा देंगे। इसके लिए शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हंिदूू कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, म्यूनिस्पिल इंटर कॉलेज, आरआरडी इंटर कॉलेज तथा आरएमपी इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
शहर के ही उजागर लाल इंटर कॉलेज, राम प्रताप रंगलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैपालापुर, पुलिस मार्डन पब्लिक इंटर कॉलेज, आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अग्रवाल पब्लिक इंटर कॉलेज तथा सांई बाबा कन्या महाविद्यालय शाह महोली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद को स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पर सहमति मिलते ही अन्य तैयारियां जिलाधिकारी के निर्देशन में होने वाली बैठक में की जाएंगी।
No comments:
Write comments