उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों ने कहा कि बीएसए ने 56 अध्यापकों को पदावनत करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन उक्त अध्यापक मुख्य अध्यापक के पदों पर कार्य कर रहे हैं। उन्हें तुरंत पदावनत कर उनके मूल पद पर भेजने की मांग की तथा वरिष्ठ अध्यापकों को नियमानुसार मुख्य अध्यापक के पद पर कार्यभार दिया जाए।
टाउन हाल पार्क में रविवार दोपहर 12 बजे हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद जमाली ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालयों में उर्दू पढ़ने वाले छात्र हैं, वहां उर्दू अध्यापक की तैनाती करने की मांग की गई। शिक्षकों ने कहा कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली 1081 के शासनादेश अनुसार प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर प्रदेश के अन्य जनपदों की भांति जनपद बिजनौर में भी जूनियर हाईस्कूलों के रिक्त पड़े मुख्य अध्यापकों के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग की गई।
उन्होंने चेतावनी दी यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भूपेश कुमार त्यागी के संचालन में हुई बैठक में अमर द्विवेदी, गुलशन गुप्ता, रिजवाल अख्तर, कामिल, अजहर जमाल, सईद अहमद, अहमद नादिर, धर्मेन्द्र पाल, अनीता, वकील अहमद, अनीता सिंह, जफर फारुकी, इरशाद चौधरी, नीता रानी, रिहाना परवीन आदि रहे।
No comments:
Write comments