ब्लाक संसाधन केंद्र का चार्ज न देने और उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने पर विकास खंड बिलग्राम के प्राथमिक विद्यालय खालेपुरवा के प्रधानाध्यापक निलंबित कर दिया गया है। उन पर ब्लाक संसाधन केंद्र को भेजी गई धनराशि का गबन करने का भी आरोप है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जा सिद्दीकी की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया कि विकास खंड बिलग्राम के प्राथमिक विद्यालय खालेपुरवा के प्रधानाध्यापक अजय पाल पूर्व में ब्लाक संसाधन केंद्र माधौगंज के बीआरसी के पद पर कार्यरत थे। उनका कार्यकाल पूरा होने पर वह बगैर चार्ज लिए विद्यालय को रिलीव हो गए थे। ब्लाक संसाधन केंद्र पर चार्ज न देने पर तत्कालीन बीएसए ने उनका वेतन रोक दिया था। वेतन निर्गत न करने पर शिक्षक की ओर से न्यायालय में रिट दायर की गई थी। जिसमें उच्च न्यायालय ने निर्देशित किया था कि ब्लाक संसाधन केंद्र का चार्ज तत्काल स्थानांतरित करें। इसके बावजूद भी ब्लाक संसाधन केंद्र का चार्ज नहीं दिया। जारी आदेश में कहा गया कि 2010-11, 2011-12 और 2012-13 का विवरण भी निर्देशों के बावजूद उपलब्ध नहीं कराया गया।
No comments:
Write comments