आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी ने कहा कि संगठन शिक्षामित्रों के हक के लिए हर संभव लड़ाई लड़ी और हमेशा जायज मांगों की लड़ाई लड़ता रहेगा। सात दिसम्बर को न्यायालय में शिक्षामित्रों की लड़ाई के लिए मजबूती से पैरवी की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण में रविवार को दोपहर हुई बैठक में कहा कि प्रांतीय आह्वान पर आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन का कानून के तहत नाम बदल कर आदर्श समायोजित शिक्षक वैलफेयर एसोसिएशन कर दिया है। कहा कि पुरानी ब्लाक एवं जिला कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में 13 दिसम्बर तक नवीन ब्लाक कार्यकारिणी का चयन कर जिला कार्यकारिणी की होने वाली बैठक में उपस्थित हो। बैठक का संचालन करते हुए मोहम्मद वाइज अब्बासी ने कहा कि समायोजित शिक्षक हताश व निराश न हो वह अपने संघ का सहयोग करते रहे। बैठक में सुधीर चौहान, संजीव कुमार, अंजू सैनी, जसवीर सिंह, रावेन्द्र कुमार, ओमकार सिंह, अर¨वद कुमार, अरुण कुमार, एजाज अहमद, जगवीर सिंह, नईस अहमद, नवनीत केशव त्यागी, अरुण कुमार, भूपेन्द्र सिंह, नीरज, जितेन्द्र कुमार आदि रहे।
No comments:
Write comments