कदौरा(जालौन) : प्रा वि कदौरा मे आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक इकाई कदौरा की आपातकालीन बैठक का आयोजन समायोजित शिक्षा मित्र अध्यापको की समस्याओं के संबध में किया गया है। वर्तमान में चल रही शिक्षक निर्वाचन प्रक्रिया के संबध में संघ को अवगत कराया गया कि पूर्व मे समायोजित अध्यापक जो शिक्षक संघो के सदस्य थे उन अध्यापक साथियो को पूर्व मे शिक्षक चुनावों में वोट डालने व लड़ने का अधिकार प्राप्त थे लेकिन आज वह सभी शिक्षा मित्र से समायोजित अध्यापक अपने को इसलिए अपमानित महसूस कर रहा है क्योंकि चुनाव प्रक्रिया में शामिल कथित संघ उन्हें अध्यापक न मानकर आज भी शिक्षा मित्र मानते हुए चुनाव प्रक्रिया से वंचित करने का प्रयास कर रहे है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री श्री प्रदीप कुमार चौहान ने इस मुद्दे पर गम्भीरता पूर्वक विचार रखते हुए कहा कि सभी समायोजित शिक्षा मित्र जो अब हमारे अध्यापक साथी है उनका शिक्षक समाज में वही स्थान है जो सभी अध्यापको का है और इनका अपमान किसी भी दशा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व उनके सदस्य किसी भी दशा में स्वीकार नही करेगे। साथ ही समायोजित अध्यापक श्री क्षेमेन्द्र ने स्वर मे कहा कि सभी समायोजित अध्यापको से अपील की कि ऐसे संघो से सावधान रहे जो केवल आपको कठपुतली समझता हो। सभी उपस्थित समायोजित अध्यापको ने शैक्षिक महासंघ पर अपनी आस्था प्रकट करते हुए ब्लाक अध्यक्ष रमाकांत व्यास एंव मंत्री राकेश कुमार की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की। बैठक में प्रमुख रुप से समायोजित अध्यापक शिक्षक नेता भरत दुबे, कमलेश पाल, राजेश व अन्य साथी क्षेमेन्द्र, राघवेन्द्र गुर्जर, गीता शकुन्तला, सुमन, सुमन लता आदि उपस्थित थे।

No comments:
Write comments