उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले भर के बेसिक शिक्षक-शिक्षिकाएं 21 दिसंबर को अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह व जिला मंत्री र¨वद्र दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसकी कई बार शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। समस्या के समाधान को लेकर संघ ने 21 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। उस दिन सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सुबह 10 बजे बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होंगे और जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपेंगे
No comments:
Write comments