परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के स्थानांतरण का मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया है। भगत बाबा तेजगिरी के अनुसार उनकी याचिका पर न्यायालय ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं की असमानता को दूर करने और शासनादेश के अनुसार स्थानांतरण का आदेश दिया है। न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च रखी है और उसी दिन बीएसए को शपथ पत्र दाखिल करना होगा। सामाजिक कार्यकर्ता भगत बाबा तेजगिरी ने विद्यालयों में स्थानांतरण आदि के मामले में उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। बाबा की तरफ से आदेश के बारे में दी गई जानकारी में बताया कि न्यायालय ने सुनवाई पूरी कर सोमवार को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा कि नगर क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक शिक्षिकाओं की असमानता को दूर किया जाए। नगर क्षेत्र में बच्चों की संख्या कम है इसलिए पदों का नए तरीके से स्नजन किया जाए और सबसे खास पांच साल में एक पद से स्थानांतरण किया जाए। बाबा ने बताया कि सरकारी अधिवक्ता ने चुनाव की बात रखी थी जिस पर न्यायालय ने कहा कि चुनाव के दौरान तैयारी कर ली जाए और विभाग ने क्या तैयारी की है इसका 11 मार्च को सुनवाई के दिन शपथ पत्र दाखिल किया जाए। साथ ही शासन की तरफ से जारी स्थानांतरण आदेश का भी अनुपालन करने की बात कही है।’ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यापकों की असमानता दूर करने का आदेश’ भगत बाबा तेज गिरी ने दाखिल की थी याचिका, अब 11 मार्च होगी सुनवाई
No comments:
Write comments