’ 26 जनवरी तक बढ़ेंगे आवेदन 5.40 लाख अभ्यर्थी जमा कर चुके फीस
राजकीय विद्यालयों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए साढ़े चार लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी तक अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि सोमवार की दोपहर तक 5,40,852 आवेदक फीस जमा कर चुके थे।इस भर्ती के लिए 26 दिसंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी थी। जबकि अंतिम रूप से भरे हुए फार्म 26 जनवरी की रात 12 बजे तक जमा होंगे। शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 31,227 दिव्यांग अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। शैक्षिक गुणांक के आधार पर हो रही भर्ती में पहली बार राज्य स्तरीय मेरिट बनाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग पहली बार कम्प्यूटर शिक्षकों की भी भर्ती कर रहा है। सितंबर 2014 में 6645 एलटी ग्रेड भर्ती के बाद दिसंबर 2016 में 9342 पदों पर नियुक्ति शुरू की गई। पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।
No comments:
Write comments