सिकंदरपुर करन ब्लाक के प्राथमिक स्कूल किशनपुर की सहायक टीचर के बैंक खाते से 1.38 लाख रुपये निकल गए। खाते में दर्ज मोबाइल नंबर पर मैसेज भी नहीं आया। शनिवार को जब टीचर बैंक पहुंची, तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। महिला टीचर के पिता ने एसपी को प्रार्थनापत्र दिया। एसपी के निर्देश पर एसओ ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाक्षेत्र के गंगादासपुर निवासी अवकाश प्राप्त वायुसैनिक अनूप कुमार शुक्ला का कहना है कि उनकी बेटी थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर में सहायक टीचर के पद पर कार्यरत है। बेटी का वेतन पंजाब नैशनल बैंक की शाखा कोलुहागाढ़ा में आता है। उसके खाते से 1,38,380 रुपये निकाल लिए गए। इतना ही नहीं मोबाइल पर धन निकासी की सूचना भी नहीं आई। थानाध्यक्ष मो. अशरफ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
No comments:
Write comments