फतेहपुर : बिजली की सुविधा से महरूम 661 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को चुनावी तोहफे के रूप में बिजली का कनेक्शन मिलने जा रहा है। आयोग के निर्देश पर शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को इन स्कूलों में कनेक्शन कराने के लिए धन आवंटित कर दिया है। 1बेसिक शिक्षा विभाग ने मौके की नजाकत को भांपते हुए विद्युत विभाग को प्रति कनेक्शन के हिसाब से 6,955 रुपये की राशि भेज दी है।
लंबे समय से परिषदीय स्कूलों में विद्युतीकरण के प्रयास चले रहे हैं, लेकिन धनाभाव के चलते इन सरकारी स्कूलों में विद्युतीकरण का काम पूरा नहीं हो पाया है। मतदेय स्थल बनाए गए 1235 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों की पड़ताल में पाया गया कि 661 स्कूलों में विद्युतीकरण ही नहीं हुआ है। 1जिस पर शासन ने इन स्कूलों में कनेक्शन कराने के लिए धन आवंटित कर दी है। शासन से मिले धन को चुनाव से पूर्व उपयोग में लाने के लिए विभाग ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। डीएम की समीक्षा में स्कूलों में विद्युतीकरण न होने का मामला उठा तो सुस्त पड़े काम में तेजी आ गई। बैठक में आए धन की बात बीएसए द्वारा रखी गई जिस पर संबंधित क्षेत्र के दोनों अधिशासी अभियंताओं को कनेक्शन करने के निर्देश जारी किए गए।
बीएसए विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 661 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कनेक्शन कराने के लिए शासन से 45,97,255 रुपए दिए गए थे। इनमें विद्युत विभाग को कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग को धन भेज दिया गया है। यह सभी मतदेय स्थल हैं। जिससे कि मतदान के लिए जरूरी ¨बदु की भरपाई की जा सके।
No comments:
Write comments