फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों में तीन दशक से ऊपर सेवाएं देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं सत्र के अंत में अवकाश प्राप्त कर रहे हैं। सेवा के अंतिम दिनों में काम कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं की पेंशन पत्रवलियों के काम में तेजी लाने के निर्देश बीएसए द्वारा दिए गए हैं। खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित पत्र में बीएसए ने समय से पत्रवलियों को जमा कराने का आदेश दिया है।
बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में लंबी सेवाएं देने वाले 130 शिक्षक-शिक्षिकाएं 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। अब जब महज चंद माह सेवाओं के बचे हैं विभाग में इनका सम्मान भी बढ़ गया है। बचे दिनों में सेवा में कोई दाग न आने पाए इसके लिए इस श्रेणी के शिक्षक-शिक्षिकाएं खासे सजग भी हैं। समय से स्कूल आना जाना और विभाग की मंशा में खरे उतरने के प्रयास भी हो रहे हैं। चालू सत्र 31 मार्च को समाप्त हो रहा है, 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा इसको लेकर विभाग तैयारियों में जुट गया है। ब्लाकवार शिक्षकों की संख्या जैसे डाटा दुरुस्त किया जा रहा है।
No comments:
Write comments