बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के 87 अनुदेशकों का 95 दिनों का मानदेय नियमों के फेर में फंस गया है। मंगलवार को उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर असोसिशन की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष दिवाकर गांधी और जिला महामंत्री दिलीप तिवारी की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों ने बीएसए पीएन सिंह से मुलाकात की और मांगपत्र सौंपा।
दिलीप तिवारी ने बताया कि जिले में 900 अनुदेशक कार्यरत हैं। इनमें से 87 स्कूलों के अनुदेशकों का संविदा नवीनीकरण छात्र संख्या 100 पूर्ण न हो पाने पर नहीं किया गया था। इन अनुदेशकों ने कार्यरत रहकर अपने प्रयासों से यह संख्या पूर्ण कर ली और डीएम ने पांच अक्टूबर को संविदा नवीनीकरण कर दिया। इसके बाद तो प्रतिमाह मानदेय मिलने लगा पर जुलाई से पांच अक्टूबर तक का मानदेय फंस गया। बीएसए ने न्याय का भरोसा दिलाया है। प्रतिनिधिमंडल में संगठन संयोजक अतुल शुक्ला, सुजीत सिंह, जिला प्रवक्ता नीरज पाण्डेय, संगठन मंत्री अम्बरीष यादव, मनोज, पुनीत कुमार शामिल रहे।
No comments:
Write comments