बीएसए कार्यालय में शुक्रवार को वार्डेन की क्लास लगी। अमरोहा देहात और नगर की वार्डेन को लापरवाही पर बीएसए शमीम खानम ने जमकर डांट पिलाई। उनकी डांट से वार्डेन की आंखे छलक उठीं। इस पर उन्होंने थोड़ी नरमी दिखाते हुए कहा कि कार्य व्यवहार में सुधार लाओ, वरना कार्यवाही के लिए तैयार रहो। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमरोहा देहात और नगर के स्टाफ और वार्डेन की रार सामने आ गयी। फाजलपुर गांव में एक ही कैंप में स्थित दोनों कस्तूरबा में लगभग डेढ़ सौ से अधिक छात्रएं रहती व पढ़ती हैं। वार्डेन की शिकायत लगातार बीएसए कार्यालय में अफसरों के कानों तक पहुंचती मगर दो दिन पूर्व इंतहा हो गई। बालिकाओं के प्रति वार्डेन की लापरवाही पर खफा बीएसए ने अमरोहा देहात की वार्डेन मोहनवती व नगर की वार्डेन फरेहा नजम को बीएसए कार्यालय में तलब किया। दोपहर को कलेक्ट्रेट से मीटिंग के बाद दफ्तर लौटी बीएसए के सामने दोनों वार्डेन हाजिर हुईं। बीएसए ने दोनों को जमकर फटकार लगाई। कहा कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा का बेहद ध्यान रखना होगा। मगर आप तो अपने विवादों से फुर्सत नहीं पातीं। आगे से अगर विवाद सामने आया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए पूरे स्टाफ को साथ लेकर चलें। बीएसए की डांट से नगर की वार्डेन की आंखें झलक उठीं। दोनों ने अपना स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया।
इसमें किसी भी वार्डेन ने लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हर दिन बीईओ कस्तूरबा की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। शमीम खानम, बीएसए, अमरोहा
No comments:
Write comments